टीम इंडिया डे नाइट टेस्ट में फ्रंट फुट पर आ गई है| पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 244 रन पर सिमट गई | इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 191 रन पर समेट दी| आठ डे नाइट टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बढ़त नहीं ले सकी| यह डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का किसी इनिंग में सबसे कम स्कोर है| भारत ने भी दूसरी पारी में पृथ्वी शा (4) का विकेट गंवा दिया| उन्हें कमिंस ने बोल्ड किया| स्टंप्स के समय मयंक (5) के साथ नाइटवॉचमैन बुमराह (0) क्रीज पर थे| भारत को 62 रन की बढ़त मिल गई है|
टीम इंडिया ने शुक्रवार को 233/6 से आगे खेलते हुए 11 रन जोड़कर अपने बाकी चार विकेट गंवा दिए| इसके बाद पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन पर 2 विकेट गंवा दिए| अश्विन ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को झटका दिया| उमेश यादव ने एक ही ओवर में लबुसेन (47) और कमिंस (0) को आउट किया| कप्तान टिम पेन ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए| यह डे नाइट टेस्ट में किसी विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर है|
चार विकेट लिए अश्विन ने उनका ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट प्रदर्शन| पहली बार डे नाइट टेस्ट में भारतीय स्पिनर को विकेट मिले| पिछली बार सभी विकेट तेज गेंदबाजों को मिले थे|


0 Comments
if you have any doubts. Please let me know