इलायची खाने के फायदे 2 : गैस से सीने, सीर या पेट में दर्द होता है | इलायची हर तरह की गैस से होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाती है | इलायची का उपयोग एसिडिटी से भी निजात दिलाता है | खाना खाने के बाद मुँह में इलायची डालकर लगभग 100 कदम टहलना जरूरी है | अगर हार्टबीट तेज चल रही है तो एक इलायची लेकर चबाने लगे | इलायची दिल की धड़कन को भी सामान्य करती है |
इलायची खाने के फायदे 3 : इलायची खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है
इलायची खाने के फायदे 4 : इलायची में मौजूद पोषक तत्व आपका वजन घटाने में मदद करते हैं
इलायची खाने के फायदे 5 : इलायची खाने से पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे पाचन संबंधी, पेट दर्द आदि से राहत मिलती है |
इलायची के पौषक तत्व (Nutrients of Cardamom)
मात्रा प्रति 100 ग्राम
कैलोरी -311
कुल वसा 7 ग्राम 10%
संतृप्त वसा 0.7 ग्राम 3%
पॉलीअनसेचुरेटेड वसा 0.4 ग्राम
मोनोअनसैचुरेटेड वसा 0.9 ग्राम
कोलेस्ट्रॉल 0 मिलीग्राम 0%
सोडियम 18 मिलीग्राम 0%
पोटेशियम 1,119 मिलीग्राम 31%
कुल कार्बोहाइड्रेट 68 ग्राम 22%
आहार फाइबर 28 ग्राम 112%
प्रोटीन 11 ग्राम 22%
विटामिन ए 0%
विटामिन सी 35%
कैल्शियम 38%
लौह 77%
विटामिन डी 0%
विटामिन बी -6 10%
कोबालामाइन 0% मैग्नीशियम
इलायची के प्रकार (Types of Cardamom)
हरी इलायची
बड़ी इलायची
काली इलायची
भूरी इलायची
नेपाली इलायची
बंगाल इलायची या लाल इलायची
0 Comments
if you have any doubts. Please let me know