फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डेस्कटॉप वर्जन पर स्टोरी पोस्ट करने के लिए एक नए लेआउट की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए लेआउट में, डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम स्टोरी कैरुसेल यानी चक्करदार प्रदर्शनी के रूप में नजर आएंगी। यह सिगनल टाइल फोर्मेट से अलग होगी जो पूरे पेज पर नजर आती है। हालांकि मोबाइल एप की तरह इसमें नेविगेशन की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होता है। इसमें एक नेविगेशन बटन दिया गया है। यूजर ट्रेडिंग फॉर्म से स्टोरी पर क्लिक कर सकता है और स्वचालित रूप से स्टोरीज के एक के बाद एक प्ले होने का ऑप्शन भी चुन सकता है।
एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीद की जा रही है कि नए लेआउट डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम स्टोरीज को देखने के अनुभव को ज्यादा आकर्षक और ज्यादा स्पष्ट बनाया जाएगा। मौजूदा फोरामेट में इंस्टाग्राम स्टोरी की एक टाइल पूरी स्क्रीन पर फैल जाती है और उपयोगकर्ता को अगली कहानी के लिए या तो इंतजार करना होता है या फिर उसे अगली स्लाइड को देखने के लिए क्लिक करना होता है। इंस्टाग्राम नए लेआउट की टेस्टिंग शुरू कर चूका है । एक प्रवक्ता के मुताबिक, टेस्टिंग के तहत एक छोटा समूह नई फीचर को देख पा रहा है । अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कब नए लेआउट को व्यापक रूप से यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा ।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार , इंस्टाग्राम ने धीरे - धीरे वेब - आधारित डेस्कटॉप वर्जन की फंक्शनेलिटी में काफी सुधार किया है , लेकिन स्टोरी के बड़ी स्क्रीन पर प्रस्तुतीकरण की निरंतर आलोचना की जा रही थी । नए लेआउट से जुड़ा बदलाव बहुत बड़ा तो नहीं होगा , लेकिन प्लेटफॉर्म के डवलपर अब इस तरफ भी ध्यान दे रहे हैं ।
वॉट्सएप पर जल्द मिलेंगे पीसी से कॉलिंग जैसे फीचर्स :
पिछले वर्ष वॉट्सएप यूजर्स को वॉट्सएप पेमेंट, ग्रुप्स में फॉरएवर म्यूट, डार्क मोड और डिसअपीयरिंग जैसे कई नए फीचर्स की सौगात मिली। इस एप को पसंद करने वाले यूजर्स को हमेशा इंतजार रहता है कि वॉट्सएप फॉर एंड्रॉइड, वॉट्सएप फॉर आईफोन और वॉट्सएप वेब में कौनसे नए फीचर्स स्टार्स जो इस एप के इस्तेमाल को बेहतर और बेहतर बनाएंगे। जानिए ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में जो जल्द ही इसके 2 बिलियन यूजर्स को मिलेंगे।
यूजर्स को मिलेगा मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट: इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना वॉट्सएप अकाउंट फोन के साथ- साथ मल्टीपल डिवाइस जैसे कि अपने मोबाइल डिवाइस या एमबी पर भी लॉग इन कर पाएंगे। यह आपके फोन से अलग होगा यानी मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए वॉट्सएप वेब के जरिए यह आपके फोन के साथ टीथर्ड नहीं होगा।
डेस्कटॉप से होगा वीडियो कॉलिंग: वर्तमान में वॉट्सएप वेब और वॉट्सएप फॉर डेस्कटॉप में यूजर्स को वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फीचर नहीं मिलता है। लेकिन अब जल्द ही वॉट्सएप में इस फंक्शनैलिटी के शुरू होने की उम्मीद की जा रही है, जो लाखों यूजर्स को अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्ट होने और काम को आसान बनाने में मदद करेगा।
Also Read : WhatsApp New Features 2021
0 Comments
if you have any doubts. Please let me know