Advertisement

Responsive Advertisement

WhatsApp vs Signal vs Telegram : Which is More Safe

 


Signal App

मार्क जकरबर्ग के धुर विरोधी व दुनिया के सबसे अमीर टेस्ला के एलन मस्क का दो शब्दों का ट्वीट वॉट्सऐप पर भारी पड़ा है । लोगों ने वॉट्सऐप को तेजी से छोड़ना शुरू कर दिया । सिग्नल की डाउनलोडिंग शुरू कर दी , जिससे सर्विस कुछ समय के लिए कमजोर पड़ गईं । दरअसल , वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में तब्दीली की है , जिसका विरोध हो रहा है । यूजर दूसरे विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं । माना जा रहा है कि जिस तरह से वॉट्सऐप ने यूजर डाटा का उपयोग करने की अनुमति प्राइवेसी पॉलिसी में मांगी है , उसके बाद उपयोग सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है ।


दुनिया भर में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का विरोध


क्यों है बदली अपनी पॉलिसी (WhatsApp Policy)

 व्हाट्सप्प  ने बताया कि हमने अक्टूबर 2020 में सूचित किया था कि वॉट्सऐप के बिजनेस विजन के हिस्से के रूप में छोटे व्यवसायों को बेहतर ढंग से सक्षम करने के लिए हम अपनी सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति को अपडेट कर रहे हैं , क्योंकि हमने छोटे व्यवसाय की मदद के लिए नए सुरक्षा नियम बनाए हैं ।


Which is better signal or WhatsApp?

Signal : सिग्नल  प्राइवेट मैसेंजर वॉट्सऐप का एक और विकल्प है । इसे सिग्नल फाउंडेशन ने विकसित किया है । वॉट्सऐप के को - फाउंडर ब्रायन एक्टन ने फेसबुक द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद कंपनी को छोड़ दिया था । इसके बाद एक्टन मॉक्सी मार्लिनस्पाइक के साथ सिग्नल फाउंडेशन बनाई । ' सिग्नल ' मैसेजिंग ऐप लगभग वैसी ही है , जैसी वॉट्सऐप शुरुआत में हुआ करती थी । बेहतर प्राइवेसी भी देती है ।

Telegram : टेलीग्राम एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग के पॉपुलर है । क्योंकि इसमें स्टैंडर्ड चैट्स के लिए क्लाइंट सर्वर एन्क्रिप्शन दिया जाता है । ऐसे में जाहिर है कि कोई भी तीसरा आपकी चैट्स नहीं पढ़ सकता है । प्राइवेट चैटिंग के लिए सेल्फ ड्रिस्ट्रक्शन वाले मैसेज भेज सकते हैं । टाइमर लगा कर मैसेज भेज सक हैं , ताकि एक समय के बाद वो मैसेज खत्म हो जाएं ।

Silence : साइलेंस ये अलग तरीके का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है । इंटरनेट की भी जरूरत नहीं , आम टेक्स्ट मैसेज जैसे काम करता है । अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है । इस मैसेजिंग सर्विस एंड टु एंड एन्क्रिप्शन वाली भी है । इसके जरिए किए गए कम्यूनिकेशन्स लोकल आपके फोन पर भी एन्क्रिप्टशन के साथ स्टोर रहते हैं ।


WhatsApp New Privacy Policy

वॉट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी पेश कर दी है । यूजर्स को लेटेस्ट टर्म एंड कंडीशंस पर सहमति जतानी होगी । अगर यूजर ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा । इसके लिए आठ फरवरी 2021 आखिरी तारीख होगी ।


WhatsApp vs Signal 

मुश्किल : ' सिग्नल ' के यूजर बढ़े , वॉट्सऐप हो रहा पीछे . प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करने से मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की मुश्किल बढ़ गई है । लोग ' सिग्नल ' ऐप पसंद कर रहे हैं । ये भारत समेत कई देशों में ऐपल ऐप स्टोर में टॉप फ्री ऐप हो गया है । जानकारी के मुताबिक 2021 के पहले हफ्ते में वॉट्सऐप के नए इंस्टॉलेशन 11 % कम हुए हैं , सिग्नल बाजी मार रहा है । एलन मस्क ने भी ट्वीट कर सिग्रल यूज करने की सलाह दी थी । टेलीग्राम भी पैठ बनाने में कामयाब रहा है ।





Post a Comment

0 Comments