Advertisement

Responsive Advertisement

Signal के का-फाउंडर Brian Acton ने Whatsapp और फ्यूचर ऑफ प्राइवेट मैसेजिंग पर कहा, भारत के लिए निर्माण, मतलब पूरी दुनिया के लिए निर्माण करना

ब्रायन एक्टन : पहले व्हाट्सएप बनाया अब उसके ही  खिलाफ सिग्नल को खड़ा किया


Brian Acton

About Brian Acton

Birth - 17 February 1972 (Michigan, United States)

Education - Bachelor of Science, Stanford University

Wife - Tegan Acton

Total Assets - 18 Thousand Crore Rupees (According to Forbes)



49 साल के ब्रायन एक्टन , फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं हैं । बात 2009 की है , जब फेसबुक में इंटरव्यू के लिए गए एक्टन को कंपनी ने नहीं चुना था । लेकिन महज 5 साल बाद ही फेसबुक ने एक्टन और जॉन कूम के बनाए वाट्सएप (WhatsApp) को 1.3 लाख करोड़ रुपए ( 19 बिलियन डॉलर ) में खरीद लिया । कभी फेसबुक में बतौर कर्मचारी रिजेक्ट हुए एक्टन इस डील से 27 हजार करोड़ रुपए ( 3.8 बिलियन डॉलर ) संपत्ति के मालिक बन गए । डील के बाद भी एक्टन फेसबुक में काम करते रहे , लेकिन 3 साल बाद 2017 में विज्ञापन और निजता के मुद्दे पर उनकी फेसबुक से ठन गई । कंपनी छोड़ने के बाद मार्च 2018 में एक्टन ने सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा कि अब फेसबुक डिलीट करने का समय आ गया है । इससे फेसबुक की छवि को नकसान हुआ । अब दो साल बाद फिर इत्तेफाक है कि वाट्सएप की नई शतों से निजता उल्लंघन का मुद्दा पूरी दुनिया में गर्माया हुआ है और इस विवाद से सबसे ज्यादा फायदा दो सोशल मीडिया एप सिग्नल (Signal) और टेलीग्राम को हो रहा है । पिछले हफ्ते सिग्नल , एपल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बन गया । 11 जनवरी को 13 लाख लोगों ने सिग्नल डाउनलोड किया । सिग्नल के चर्चा में आने के बाद लोग ब्रायन एक्टन के बारे में जानना चाह रहे हैं । 

उद्यमियों के परिवार से हैं एक्टन , याहू के 44 वें कर्मचारी थे 

एक्टन ने कॅरिअर की शुरुआत 1992 में एयरक्राफ्ट से जुड़ी कंपनी रॉकवैल इंटरनेशनल में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर की । इसके बाद एपल - एडोबी में प्रोडक्ट टेस्टर रहे । 1996 में याहू के शुरुआती दौर में एक्टन कंपनी के 44 वें कर्मचारी थे । 2007 तक याहू में उन्होंने विज्ञापन समेत कई विभाग संभाले । एक्टन बताते हैं कि उद्यमिता के बीज उनमें बचपन से ही मौजूद थे । मिशीगन में पले - बढ़े एक्टन की मां ने उड्डयन से जुड़ी हुई कंपनी शुरू की थी । उनकी दादी ने मिशीगन में गोल्फ कोर्स शुरू किया था ।

अमीरों की सूची में 1219 वें नंबर पर , आधी संपत्ति दान कर चुके

फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ सूची के हिसाब से 18 हजार करोड़ रुपए ( 2.5 बिलियन डॉलर ) संपत्ति के साथ एक्टन दुनिया के 1219 वें सबसे अमीर शख्स हैं । एक्टन 2014 से चैरिटी कर रहे हैं । पत्नी टेगन के साथ मिलकर उन्होंने वाइल्डकार्ड गिविंग नाम की चैरिटी संस्था बनाई है । इसके जरिए उन्होंने अब तक 7 हजार करोड़ रु . से ज्यादा की संपत्ति विभिन्न सामाजिक कामों के लिए दान की है । वह सनलाइट गिविंग फाउंडेशन के जरिए सैन फ्रांसिस्को में कमजोर आय वर्ग के लोगों की मदद कर रहे हैं ।

कभी ट्विटर - फेसबुक ने इन्हें नौकरी पर नहीं रखा था

एक्टन के याहू में नौकरी शुरू करने के साल भर बाद जॉन कूम ने याहू में नौकरी शुरू की । दोनों ने 2007 में एक साथ नौकरी छोड़ी और दक्षिणी अमेरिका की यात्रा पर निकल गए । इस बीच उन्होंने काम से इतर खेल - कूद और मस्ती में समय बिताया । 2009 में फेसबुक और ट्विटर ने इन्हें नौकरी के लिए योग्य नहीं पाया था । इसके बाद एक्टन स्टार्टअप शुरू करने की दिशा में दिमाग दौड़ाने लगे , तभी उनके दोस्त कूम को एक मैसेजिंग एप्लिकेशन विकसित करने का आइडिया आया । और दोनों ने साथ में मिलकर 2009 में ही वाट्सएप लॉन्च कर दिया । इससे एक्टन को कंपनी के 20 फीसदी शेयर मिले ।

प्राइवेसी पर फेसबुक से खटास हुई, सिग्नल आजीवन मुफ्त  रखने पर जोर

एक्टन बताते हैं कि जुकरबर्ग ने वाट्सएप का व्यावसायिक रूप से फायदा उठाने के लिए उन पर दबाव बनाया । विज्ञापन और मैसेजिंग को व्यावसायिक अनुकूल बनाने एनक्रिप्शन करने को कहा । एक्टन जोर दे रहे थे कि उपयोगर्ताओं की संख्या से कंपनी पैसा कमा सकती है , एक्टन के अनुसार फेसबुक विज्ञापन पर जोर दे रही थी । इस विरोध की एक्टन को कीमत भी चुकानी पड़ी । अपने हिस्से के स्टॉक मिलने की समय सीमा से एक साल पहले ही उन्होंने फेसबुक छोड़ दिया । इससे उन्हें 6 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ । 2014 में मॉक्सी मार्लिनस्पाइक ने सिग्नल एप विकसित किया । 2017 में एक्टन ने सिग्नल एप में 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया । 2018 में सिग्नल फाउंडेशन की स्थापना की । एक्टन के मुताबिक सिग्नल सुरक्षित मैसेजिंग सर्विस है और वे इसका इस्तेमाल व्यापारिक हित के लिए बिल्कुल नहीं करेंगे ।

Also Read : WhatsApp vs Signal vs Telegram : Which is More Safe

Also Read : WhatsApp New Features 2021



Post a Comment

0 Comments