Advertisement

Responsive Advertisement

IPL 2021 Changes In Hindi

IPL Teams



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2022 सत्र से आईपीएल में 10 टीम को शामिल करने की गुरुवार को मंजूरी दे दी | की गुरुवार को अहमदाबाद में अपनी 89 वी वार्षिक आम बैठक के दौरान आईपीएल की टीम की संख्या 2022 में बढ़ाकर 10 करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी।

आईपीएल संचालन परिषद ने इस बारे में काम करने के लिए कहा गया है | वही जय शाह को ICC में BCCI के प्रतिनिधि के तोर पर चुना गया | इसमें 2022 के 17 में लगभग 94 मैच आयोजित होंगे और टूर्नामेंट के करीब ढाई महीने तक चलने की संभावना है वही इससे बोर्ड के राजस्व में भी 3 गुना तक उछाल आने की संभावना है।

Also readIndia (IND) Vs Australia (AUS) Pink Ball Test

2011 में थी 10 टीम :

आईपीएल में फिलहाल आठ  टीम हिस्सा लेती है जिनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स शामिल है 2011 में इसमें 10 टीमों ने भाग लिया था | 

राजीव शुक्ला बीसीसीआई उपाध्यक्ष

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है|  वह माहीम  वर्मा का स्थान लेंगे जोकि उत्तराखंड से आते थे | इसके साथ फैसला लिया गया है कि सौरभ  गांगुली आईसीसी बोर्ड के डायरेक्टर बने रहेंगे | 

आईपीएल में 10 टीम होने से भारत में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा | 

यह नियम 2022 में शुरू होगा जिसमें 10 टीम खेलेगी और मैच लगभग 94 दिन चलेंगे|

विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर प्रतिबंध के कारण कुछ टीमें पहले ही भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीम में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए संघर्ष कर चुकी हैं। जबकि प्रत्येक दस्ते को रोस्टर में 8 विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति है, केवल 4 को प्लेइंग इलेवन में नामित किया जा सकता है।


Post a Comment

1 Comments

if you have any doubts. Please let me know